Monday, April 21, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

फेसबुक को टक्कर देने के लिए बनाया इंडियन एप slateus

SI News Today

slateus सोशल नेटवर्किंग ऐप तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऐप की खासियत ये है की ये इंडियन एप है एप के डिजाइनर हारून मलिक से बताते है की उन्होंने इसे खाश ये सोचकर डिज़ाइन किया है की जिस तरह चीन ब्राउज़र ,सोशल नेटवर्किंग या कोई भी टेक्नॉलजी अपने देश की उसे करता है और कही न कही यही वजह भी है की वो तेजी से आगे बढ़ते जा रहे है
उनका कहना है की अगर इंडिया में फेसबुक न होता तो शायद अब तक इंडिया का कोई अपना  सोशल एप होता  यही सोचकर इन्होने slateus बनाया /इसमें उन्होंने वॉइस स्टोरी ,वॉइस लाइव मूवमेंट ,फोटो ,वीडियो,लाइक, शेयर,कमेंट ,मैसेज और बहुत तरह के फीचर्स है प्राइवेसी के साथ है

यह ऐप कैसे करता है काम: अगर इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो  मोबाइल ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐप को गूगल प्ले स्टोर  से इंस्टॉल किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल आईडी देनी होगी।

अभी तो slateus केवल एंड्राइड वर्जिन ही उपलब्ध है आने वाले समय में आप स्टोर पर भी उपलब्ध होगा

SI News Today

Leave a Reply