Sunday, December 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

फोटो खींचकर भेजो और पाओ 20 लाख रुपए- शियोमी फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट…

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी ने अपने यूजर्स के लिए फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट निकाला है। इसमें हिस्सा लेने के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। इसके लिए सबसे पहली शर्त है कि शियोमी के यूजर के पास MI A1 स्मार्टफोन होना चाहिए। मतलब इस कॉन्टेस्ट में सिर्फ Mi A1 स्मार्टफोन के यूजर ही हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो डुअल रियर कैमरे के साथ भारत में बिक रहा है। कॉन्टेस्ट में फर्स्ट प्राइस पाने वाले को 30,000 डॉलर (करीब 20 लाख रुपए) वहीं सेकेंड प्राइज पाने वाले को 10,000 डालर (करीब 6,50,000 रुपए) वहीं थर्ड प्राइज जीतने वाले को 5,000 डॉलर (करीब 3,25,000 रुपए) मिलेंगे।

कैसे जीत सकते हैं कॉन्टेस्ट: पार्टिसिपेंट्स को Mi A1 स्मार्टफोन का यूज करके फोटो क्लिक करनी होगी और बताना होगा कि इस फोटो में ऐसा क्या था जो फोटो क्लिक की है। बता दें कि जिन लोगों के पास शियोमी Mi A1 नहीं है वह भी इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए लोगों को सबसे अच्छी फोटो के लिए वोट करना होगा, जिसमें उन्हें Redmi Note 4, Mi A1 जीतने का मौका मिल सकता है।

ऐसे करें पार्टिसिपेट: इसके लिए आपको एमआई की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसमें मांगी गई जानकारियां बतानी होंगी। फोटो के लिए यहां पर अलग-अलग कैटेगरी दी गई हैं, जिनमें लाइफस्टाइल, नेचर, एनिमल्स, लैंडस्केप और पीपल के साथ और भी कई कैटेगरी दी गई हैं।

कब तक चलेगा कॉन्टेस्ट: चीनी कंपनी की तरफ से इस कंप्टीशन का आयोजन भारत, रसिया, विएतनाम और इंडोनेशिया में किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए आप 11 दिसंबर तक फोटो भेज सकते हैं। विजेता की घोषणा कंपनी की तरफ से 20 दिसंबर को होगी।

SI News Today

Leave a Reply