चीनी मोबाइल कंपनी शियोमी अपने रेडमी 4A स्मार्टफोन की सेल आज (22 जून) को दोपहर 12 बजे से करेगी। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। यह शियोमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। यह तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। Xiaomi Redmi 4A को डार्क ग्रे और गोल्ड कलर में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन का एक खास रोज गोल्ड वैरिएंट भी है। फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 SoC प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 4A में 3120 mAh की हाई कैपिसिटी की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है।
रेडमी 4A में 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिस माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। इसमे हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें एक साथ दोनों सिम या फिर एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड को ही लगाया जा सकता है। दोनों सिम और माइक्रोएसडी कार्ड को एक साथ नहीं लगाया जा सकता है। इस प्राइस रेंज के ज्यादातर दूसरे स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाता है, लेकिन इसमें आपको वो फीचर नहीं मिलेगा। इसमें एक फीचर IR Blaster दिया गया है जिसके तहत इस स्मार्टफोन को टीवी के रिमोट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है।
कैसे खरीदें:
– सेल 12 बजे होती है इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि समय से पहले ही अमेजन वेबसाइट को चला लें।
– अमेजन से खरीदने के लिए www.amazon.in पर जाएं
– वेबसाइट पर सेल होने से पहले ही अपना लॉगिन कर लें
– 12 बजे सेल शुरू होते ही फोन को Buy Now कर लें।
– इसके बाद जरूरी डीटेल डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है।