Friday, September 20, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

व्हाट्सप्प में ये नया फीचर आएगा आपके बहुत काम! जानिए..

SI News Today
This new feature will be useful in WhatsApp! Learn..

वॉट्सऐप जल्द ही अपने एप्लिकेशन में एक नया फीचर ऐड करने जा रहा है.  रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड 2.18.214 के लिए बीटा वर्जन लॉन्च किया है. इसके साथ आप वॉट्सऐप नोटिफिकेशन को बिना खोले, ‘मार्क ऐज रीड’ कर सकते हैं. पहले आप जब तक ऐप को खोलकर मैसेज नहीं पढ़ते थे, तब तक वह रीड मार्क नहीं हो पाता था, लेकिन अब आप बिना ऐप खोले मैसेज को पढ़ के रीड मार्क कर सकते हैं. अब जब आपके फोन में वॉट्सऐप का कोई भी नोटिफिकेशन आएगा तो उसके साथ दो ऑप्शन होंगे. पहले ऑप्शन में रहेगा कि आप रिप्लाई करें और दूसरे में यह सुविधा मिलेगी कि मैसेज को ‘रीड मार्क’ कर दें.

इसके अलावा कंपनी एक नया फीचर लाने की तैयारी में भी लगी है. इस नए फीचर के अनुसार आप नोटिफिकेशन सेंटर से ही कोई भी चैट म्यूट कर पाएंगे. पहले चैट को म्यूट करने के लिए ऐप को खोलना पड़ता था. हाल ही वॉट्सऐप ने बिना सोचे समझे मैसेज फॉरवर्ड करने के प्रचलन को कंट्रोल करने के लिए मार्क स्पैम का ऑप्शन लाया था. इससे वास्तविक और फेक मैसेज में अंतर करना आसान होगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों के स्पैम मार्क करने पर ऐसे मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे और इसे आगे फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा.

SI News Today

Leave a Reply