बेंगलुरु
अपने ग्राहकों तक सीधे पहुंचने के लिए चीन की स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने गुरुवार को अपने पहले ऑफलाइन स्टोर ‘Mi Home’ की शुरुआत की।
यह स्टोर वाइटफील्ड स्थित फोनिक्स मार्केट सिटी में खोला गया है। इस स्टोर में कंपनी के कई प्रमुख प्रॉडक्ट को शोकेस के लिए रखा गया है जिसमें Mi 5 और रेडमी नोट 4 शामिल हैं। इसे आम जनता के लिए 20 मई से खोला जाएगा।
शाओमी देश की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी के रूप में उभरी है जिसका साल 2016 में कुल कारोबार 1 अरब डॉलर का रहा था। शाओमी का एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर इससे पहले केवल चीन, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में ही खोला गया है।