Friday, December 27, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

6,000mAH की बैटरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी Tab 3 लॉन्च

SI News Today

सैमसंग ने अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab S3 आज (20 जून) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में पहली बार पेश किया था। कंपनी ने इसे वाई फाई और एलटीई वेरिएंट में पेश किया था। इसकी सेल मंगलवार (21 जून) से ऑफलाइन स्टोर्स और सैमसंग की साइट पर शुरू हो जाएगी। इस टैबलेट में मेटल फ्रेम के साथ ग्लास बॉडी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 में एस पेन स्टाइलस सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में अलग से की बोर्ड लगाने की भी सुविधा दी गई है। इस टैबलेट में एचडीआर वीडियो प्लेबैक की क्षमता है। कंपनी ने टैब 3 के अन्य अहम फीचर के बारे में भी जानकारी दी है जिसमें गैलेक्सी गेम लॉन्चर भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि इसमें मौजूद 6,000mAH की बैटरी 12 घंटे तक का टॉकटाइम देगी।

टैब 3 की कीमत की बात करें तो इसके एलटीई नेटवर्क सपोर्ट वाले वेरिएंट की कीमत 47,990 रुपये रखी है। वहीं कंपनी ने इसके वाई फाई वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया है। इसके अलावा इसके साथ रिलायंस जियो यूजर्स को डबल डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत 309 रुपये के रिचार्ज पर 28 GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। वहीं कंपनी एक साल के अंदर इसकी स्क्रीन टूटने पर मात्र 990 रुपये में बदलकर देगी।

Samsung Galaxy Tab S3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9.7 इंच की क्यूएक्सजीए (2048×1536 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। टैब 3 में 4 GB की रैम दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी 31 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। गैलेक्सी टैब एस3 का डाइमेंशन 237.3x169x6 मिलीमीटर है। इसका वजन 434 ग्राम है। इस टैबलेट में एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमेट्रिक सेंसर और आरजीबी सेंसर दिए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply