Airtel giving 4G data at the same price! Stiff collision with jio …
रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने अपने 99 रुपये के रिचार्ज पैक को रिवाइज किया है। कंपनी पहले इस प्लान के तहत 1 जीबी डाटा देती थी जिसे अब बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया गया है। इस प्लान को जियो के 98 रुपये के प्लान की टक्कर में उतारा गया है। जिसके तहत 2 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा बीएसएनएल ने भी 98 रुपय का डाटा सुनामी नाम से पैक पेश किया था।
एयरटेल 99 रुपये प्लान:
एयरेटल के इस प्लान के तहत 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान 56 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। यानी यूजर्स को 28 दिनों में 2800 एसएमएस दिए जाएंगे।
बीएसएनएल Data Tsunami प्लान:
बीएसएनएल ने ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए 98 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसका नाम Data Tsunami रखा गया है। इसकी वैधता 26 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स समेत एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 39 जीबी डाटा मिलेगा।
रिलायंस जियो 98 रुपये प्लान:
जियो के 98 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में 300 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा का मजा उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिटिडी 28 दिनों की है।