Airtel ने अपने यूजर्स को नया तोहफा दे दिया है। एयरटेल ने अपने प्लान रिवाइज कर दिए हैं। प्लान रिवाइज होने के बाद अब इनमें यूजर्स को दोगुना डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। साथ ही इसके प्लान्स में मोबाइल का बीमा भी फ्री दिया जा रहा है। मतलब अगर आपके मोबाइल में कुछ हो जाता है तो एयरटेल उसे फ्री में ठीक कराकर देगी।
एयरटेल के सभी प्लान्स में डेटा रोल ओवर की सुविधा दी जा रही है। अगर यूजर अपना पूरा डेटा खर्च नहीं कर पाता है तो बचा हुआ डेटा अगले महीने में जुड़ जाता है। यह ऑफर कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं। कंपनी ने 399 रुपए महीने वाले प्लान में डेटा की लिमिट को दोगुना कर दिया है। अब इसमें 20GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिल रही है। हालांकि रोमिंग में सिर्फ इनकमिंग ही फ्री है आउटगोइंग के पैसे लगेंगे। पहले इस प्लान में 10GB डेटा मिलता था।
Airtel 499: एयरटेल के 499 रुपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस प्लान में रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस प्लान में एयरटेल विंक म्यूजिक, अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन और एयरटेल सिक्योर (मोबाइल का बीमा) का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में 40GB डेटा दिया जा रहा है।
Airtel 799: एयरटेल के 799 रुपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस प्लान मे एक एड ऑन कनेक्शन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान में रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस प्लान में एयरटेल विंक म्यूजिक, अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन और एयरटेल सिक्योर (मोबाइल का बीमा) का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में 60GB डेटा दिया जा रहा है।
Airtel 1,199: एयरटेल के 1,199 रुपए के प्लान मे एक एड ऑन कनेक्शन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान में 90GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस प्लान में रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस प्लान में एयरटेल विंक म्यूजिक, अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन और एयरटेल सिक्योर (मोबाइल का बीमा) का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।