Friday, November 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

जिओ को टक्कर देगा Airtel का नया प्लान! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के टेलीकॉम मार्केट में आने के बाद से कंपनियों के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन चल रहा है. पिछले दिनों जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल ने कई किफायती टैरिफ पेश किए हैं. अब जियो को फिर से चुनौती देने के लिए Airtel ने बिना शोरशराबे के नया 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है. साथ ही एयरटेल के पुराने 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी अपग्रेड किया गया है. वहीं कंपनी के 249 रुपये प्लान में अब यूजर्स को 28 दिन तक रोजाना 2 GB 3G/4G डाटा मिलेगा.

349 में बढ़ाया 1 GB डाटा
349 रुपये वाले पैक में अब ग्राहकों को 28 दिन तक प्रतिदिन 3 GB डाटा मिलेगा. आपको बता दें कि इससे पहले 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 GB डाटा मिलता था. अब कंपनी की तरफ से अपने यूजर बेस को मजबूत करने के लिए इसमें 1 GB का इजाफा कर दिया गया है. 349 रुपये प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है.

हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त
इससे पहले एयरटेल ने 499 रुपये का पैक भी पेश किया था. इस पैक में ग्राहकों को 82 दिन तक 2 GB डाटा मिलता है. नए 249 रुपये और 349 रुपये वाले पैक अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल की सुविधा है. इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त में मिलेंगे. अनलिमिटेड कॉल के तहत आप एक दिन में 300 मिनट की कॉलिंग कर सकते हैं, वहीं हर हफ्ते इसकी लिमिट 1,000 मिनट है. इस लिमिट के बाद यदि आप कॉल करते हैं तो हर कॉल के लिए आपको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.

एयरटेल ने 249 और 349 रुपये वाले नए प्लान को मायएयरटेल एप और एयरटेल की ऑनलाइन रीचार्ज वेबसाइट पर लाइव कर दिया है. 249 रुपये में प्रतिदिन 2 GB 3G/4G डाटा के हिसाब से यूजर को कुल 56 जीबी डाटा मिलेगा. वहीं 349 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 GB के हिसाब से कुल 84 जीबी 3G/4G डाटा मिलेगा.

आपको बता दें कि Reliance Jio की तरफ से 299 रुपये में कुल 84 GB डाटा दिया जाता है. 398 रुपये में 70 दिनों के लिए हर दिन 2 GB के हिसाब से 140 GB डाटा मिलता है. वोडाफोन ने भी पिछले दिनों 299 रुपये वाले पैक को पेश किया था. इसमें ग्राहकों को 56 दिन तक अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ ही रोजाना 1 GB 2G डाटा मिलता है.

SI News Today

Leave a Reply