बजाज ऑटो लिमिडेट (बजाज) अपने बाइक्स को लेकर चर्चा में बना रहता है। बजाज की पलसर बाइक जब से लॉन्च हुई है जब से लेकर अब तक लोगों में काफी लोग प्रिय है। अब बजाज ने पलसर 150 को अपग्रेड कर लॉन्च किया है। बजाज ने इस बाइक में फ्रंट के साथ-साथ रेयर व्हील में भी डिस्क ब्रेक दिया है। इस बाइक की कीमत करीब 78,016 रुपये बताई जा रही है।
देखिए पलसर का लुक-
पलसर को पहले ही काफी स्पोर्टी माना जाता था वहीं अब रेयर व्हील में डिस्क ब्रेक की मदद से इस बाइक को चालक के नजरिए से काफी सुरक्षीत भी माना जा रहा है। रेयर डिस्क ब्रेक के अलावा इसे कंपनी ने नए कलर्स में भी लॉन्च किया है। साथ ही इस नए मॉडल में रेयर व्हील बेस पुराने मॉडल से चौड़ा है। इस वजह से रोड पर चलते समय गाड़ी को अच्छा बैलेंस भी मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक इस नए मॉडल में वाइब्रेशन और नॉयस में काफी सुधार किया गया है। इस बाइक को हॉन्डा सीबी यूनिकॉर्न और टीवीएस अपाचे 160 की टक्कर का बनाया गया है।