Friday, December 13, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

1 अप्रैल से 60 हजार तक महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की कारें, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमत 60,000 रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है. नई कीमत एक अप्रैल से लागू होगी. कारों की निर्माण लागत बढ़ने के कारण इनकी कीमतें बढ़ाई गई है. गौरतलब है कि कई अन्य प्रमुख कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाई है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर वेहिकल बिजनेश के प्रमुख मयंक पारीक के मुताबिक लागत में बढ़ोतरी, बाजार की बदलती स्थिति और कई अन्य आर्थिक कारकों के कारण कीमतें बढ़ाई गई है. पारीख ने यह भी कहा कि कीमत बढ़ाने के उनकी कारों की बिक्री नहीं घटेगी, क्योंकि कंपनी ने कई नई कारें बाजार में उतारी हैं. इनमें TIAGO, HEXA, TIGOR और NEXON प्रमुख हैं.

टाटा पूरी तरह बदल देगी वाहन पोर्टफोलियो
रेवेन्‍यू के हि‍साब से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने कहा है कि वह अपने प्रोडक्‍ट पोर्टफोलि‍यो के दम पर आने वाले साल में अपनी ग्रोथ को बरकरार रखेगी. इसी माह जेनेवा में संपन्न ऑटो शो में टाटा मोटर्स ने कहा था कि अगले पांच साल में अपने यात्री वाहन पोर्टफोलियो को पूरी तरह बदल देगी ताकि बिक्री बढ़ाते हुए बाजार में भागीदारी बढ़ाई जा सके. कंपनी के सीईओ व प्रबंध निदेशक गुएंतर बुशचेक ने कहा कि कंपनी के नये वाहन (ओमेगा आप्टिक्ल मोड्यूलर एफिशियंट ग्लोबल एडवांस्ड) तथा एएलएफए (एजाइल लाईट एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर बनाए जाएंगे.

नवरात्र पर डिस्काउंट की बहार
उन्होंने कहा, ‘अगले पांच साल में.. 2023-24 तक हमारा उत्पाद पोर्टफोलियो पूरी तरह नया होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के भावी वाहन उक्त नये ढांचे पर बने होंगे.’ उन्होंने कहा कि कंपनी एसयूवी सहित सभी खंडों में बहुत आक्रामक रुख अपनाएगी. दूसरी तरफ मार्च में नवरात्र के मौके पर ऑटो सेक्टर में डिस्काउंट की बहार चल रही है. देश की कई कंपनियां बड़ी छूट दे रही हैं. ऑफर में डि‍स्‍काउंट के अलावा सस्‍ती इंश्‍योरेंस स्‍कीम, एक्‍सचेंज ऑफर्स और वारंटी स्‍कीम आदि‍ भी शामि‍ल हैं. टाटा मोटर्स ने लकी ड्रॉ का ऑफर भी पेश कि‍या है, जि‍सके तहत 1 लाख रुपए तक जीतने का मौका है.

टाटा मोटर्स का ऑफर
टाटा मोटर्स ने मार्च माह के लि‍ए वि‍भि‍न्‍न कारों पर डि‍स्‍काउंट ऑफर्स का ऐलान कि‍या है. कस्‍टमर्स मात्र 1 रुपए में इंश्‍योरेंस लेने के साथ डि‍स्‍काउंट्स का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी ने कुछ लक्‍की कस्‍टमर्स के लि‍ए 1 लाख रुपए तक का प्राइज जीतने का ऐलान भी किया है.

इन कारों पर छूट
टाटा हैक्‍सा: 1 लाख रुपए तक छूट
टाटा सफारी: 80 हजार रुपए तक छूट
टाटा जेस्‍ट: 65 हजार रुपए तक छूट
टाटा टि‍गोर: 32 हजार रुपए तक छूट
टाटा टि‍आगो: 28 हजार रुपए तक छूट
मारुति सुजुकी का ऑफर
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति‍ सुजुकी की ओर से भी डीलरशि‍प लेवल पर डि‍स्‍काउंट और एक्‍सचेंज ऑफर्स दि‍ए जा रहे हैं. यह ऑफर नवरात्र के लिए हैं.

इन कारों पर छूट
ऑल्‍टो 800: 25 हजार रुपए तक
ऑल्‍टो K10: 17 हजार रुपए तक
वैगनआर: 22 हजार से 30 हजार रुपए तक
सेलेरि‍ओ: 20 हजार रुपए तक
अर्टि‍गा: 20 हजार रुपए तक

ह्युंडई का ऑफर
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडई की ओर से ‘मेगा मार्च मेगा सेविंग’ कैंपेन शुरू कि‍या गया है. इन ऑफर्स के तहत ह्युंडई की कारों पर 75 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है. कंपनी की ओर से 3 साल की वारंटी के साथ 3 साल की रोड साइड असि‍स्‍टेंस भी दी जा रही है.

इन कारों पर छूट
ईयॉन: 45 हजार रुपए तक
न्‍यू ग्रैंड आई10: पेट्रोल वर्जन पर 65 हजार रुपए, डीजल वर्जन पर 75 हजार रुपए तक छूट
एक्‍सेंट: 55 हजार रुपए तक की छूट
आई20 एक्‍टि‍व: 40 हजार रुपए तक
इलेन्‍ट्रा: 30 हजार रुपए (एक्‍सचेंज बोनस)
टुंसा: 30 हजार रुपए (एक्‍सचेंज बोनस)

होंडा कारों पर ऑफर
होंडा भी अपनी 20वीं वर्षगांठ के मौके पर सस्‍ता इंश्‍योरेंस, एक्‍सचेंज बोनस, बेनेफि‍ट्स और डि‍स्‍काउंट जैसे आकर्षक ऑफर दे रही है. इन ऑफर्स का फायदा 31 मार्च तक मिलेगा.

इन कारों पर छूट
ब्रायो: 21,200 रुपए छूट के साथ 1 रुपए में इंश्‍योरेंस.
अमेज: 40 हजार रुपए छूट के साथ सिर्फ 1 रुपए में इंश्योरेंस
जैज: 57 हजार रुपए तक छूट
होंडा सि‍टी: 32 हजार रुपए तक छूट
डब्‍ल्‍यूआर-वी: 12 हजार रुपए तक छूट
बीआर-वी: 60 हजार रुपए तक छूट
सीआर-वी: 1.50 लाख रुपए तक छूट

SI News Today

Leave a Reply