Airtel, जियो को लगातार टक्कर देने के लिए नए-नए प्लान लेकर आ रही है। अब कंनपी जियो के एक सप्ताह के सस्ते प्लान को टक्कर देने के लिए अपना नया प्लान लेकर आई है। Airtel ने 59 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। कंपनी के इस प्लान में यूजर को लोकल एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा 500MB डेटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान में रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैधता 7 दिन की है। एयरटेल पेमेंट बैंक से रिचार्ज करने पर इस रिचार्ज पर कैशबैक भी मिलेगा।
आपको बता दें कि जियो के 52 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। अनलिमिटेड डेटा एक शर्त के साथ दिया जा रहा है। इसमें यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 0.15GB डेटा दिया जा रहा है। मतलब हाई स्पीड का कुल 1.05GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें 70 SMS भी मिलेंगे। प्लान में सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 7 दिन की है।
गौरतलब है कि एयरटेल ने हाल ही में अपने सभी प्लान्स को रिवाइज कर दिया था। अब एयरटेल के 199 रुपए के प्लान में रोजाना 1GB डेटा के साथ लोकल एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। वहीं 349 रुपए के प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 28 दिन की है।
कंपनी के 448 रुपए के प्लान में रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 82 दिन की है। एयरटेल के 509 रुपए के रिचार्ज में 91 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी दिए जा रहे हैं। कंपनी के 549 रुपए के रिचार्ज में यूजर को रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है।