Sunday, December 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Redmi 5 लॉन्च से लेकर फीचर्स और कीमत तक! जानिए पूरी डीटेल्स…

SI News Today

Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 14 फरवरी मतलब वेलेंटाइन डे पर इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट भारत में लॉन्च कर सकती है। रेडमी 5 के 2GB वेरिएंट में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट में 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है। कंपनी इसे ब्लैक, रोज गोल्ड, लाइट ब्लू और गोल्ड कलर में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को कंपनी ने चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है।

फीचर्स Redmi 5: रेडमी 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले का रेश्यो 18:9 है। यह कंपनी ने MIUI 9 सिस्टम पर आधारित गूगल के एंड्रॉयड नूगा 7.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे के साथ सॉफ्ट लाइट दी गई है। कंपनी फोन में ब्यूटीफाई 3.0 ऐप की खूब तारीफ कर रही है। इससे पोर्ट्रेट इमेज को बेहतर करने का दावा किया गया है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। रेडमी 5 को पावर देने के लिए इसमें 3300mAH की बैटरी दी गई है।

कीमत की बात करें तो चीन मे Redmi 5 के 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की चीन में कीमत 799 युआन (करीब 7,800 रुपए) है। वहीं इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 899 युआन (करीब 8,800 रुपए) में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 4GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,099 युआन (करीब 11,000 रुपए) रखी गई है।

SI News Today

Leave a Reply