सोमवार (12 फरवरी) को गूगल ने चौथे दिन भी विंटर ओलंपिक खेलों पर डूडल तैयार कियार है। गूगल दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शुरू हुए इस साल के विंटर ओलंपिक खेलों को अलग-अलग डूडल के जरिए सेलिब्रेट कर रहा है। इनमें ओलंपिक में हो रहे खेलों की तर्ज पर डूडल बनाए जा रहे हैं। इस सीरीज में सोमवार को गूगल ने जो डूडल जारी किया है इनमें स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्केटिंग, स्की जंपिंग और कर्लिंग खेल शामिल हैं, जोकि आज दिनभर में खेले जा रहे हैं। इन खेलों में भारत सहित दुनिया के 90 से ज्यादा देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
दरअसल रविवार रात 12 बजे के बाद गूगल ने जो डूडल तैयार किया है, उसमें स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग से लेकर स्की जंपिंग तक को कार्टूनों के जरिए दिखाया गया है। इस डूडल पर क्लिक करने पर गेम शुरू हो जाता है। बर्फ पर कई जानवरों की रेस शुरू हो जाती है और सभी स्टार्ट प्वॉइंट से निकल निकल जाते हैं, जिसमें कोई स्नोबोर्ड की मदद से स्कीइंग करता है तो कोई स्की जंपपिंग करता नजर आ रहा है।
विंटर ओलंपिक शुक्रवार को शुरू हुआ और अगले दो सप्ताह तक चलकर 25 फरवरी को समाप्त होगा। इस दौरान गूगल इसी तरह डूडल जारी करते हुए ओलंपिक को सेलिब्रेट करता रहेगा। गूगल का पहला डूडल एक कछुए का था जो कोरियाई संस्कृति में शुभ होने का प्रतीक है। दूसरा डूडल में स्की करते हुए कुत्ते, पेंग्विन और आइस स्केटिंग करते हुए सांप थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने मजाकिया अंदाज में अपने डूडल पेज पर यह भी लिखा कि ‘ऐसा लग रहा है मानो जानवरों की पूरी दुनिया अगले 2 हफ्ते तक चलने वाले इस उत्साह को देखने के लिए आई हुई है।’
बताते चलें कि साउथ कोरिया के प्योंगचांग में आयोजित इस बार के विंटर ओलंपिक में 92 देशों के 2000 एथलीट्स शामिल हो रहे हैं। ओलंपिक में स्कीइंग, स्केटिंग, लूश, स्की जंपिंग, आईस हॉकी, स्नो बोर्डिंग आदि समेत 15 खेलों के 102 से ज्यादा इवेंट होंगे।