Friday, December 13, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

गूगल ने महिला दिवस पर खास डूडल बनाकर महिलाओं को किया याद…

SI News Today

दुनिया आज (08 मार्च) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट कर रही है. मौका खास है, इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गूगल (Google) ने 12 फीमेल आर्टिस्ट को समर्पित वुमेन्स डे स्पेशल डूडल बनाया है] जिस पर खास फोटो स्लाइड लगाई गई है. हर स्लाइड एक कहानी बयां कर रही है. हर कहानी एक लम्हे, एक व्यक्तित्व और घटना को बताती है, जो एक महिला के रूप में में जीवंत हुईंं. गूगल ने दुनियाभर की बारह महिलाओं की कहानियों को बयां कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2018 का हिस्सा बनाया है.

80 भाषाओं में 12 फीमेल आर्टिस्ट की कहानी
महिला सशक्तिकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए गूगल ने इन 12 कहानियों को 80 भाषाओं में प्रस्तुत किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तक यह पहुंच सके.

गूगल ने महिलाओं को कहा थैंक-यू
घर हो या दफ्तर महिलाएं कहीं भी किसी से कम नहीं है. देश की रक्षा का बात हो या बिजनेस को आगे बढ़ाने की महिलाओं ने हर मोर्चे को संभाला हुआ है. इसलिए इस खास मौके पर गूगल ने उन सभी महिलाओं का विशेष तौर पर धन्यवाद दिया जो अपनी कहानियों से दुनिया में परिवर्तन ला रही हैं.

कौन हैं वो 12 फीमेल आर्टिस्ट ?
एना हेफिस्क (Anna Haifisch) – ‘Nov 1989’
चिहिरो ताकेयुची (Chihiro Takeuchi) – ‘Ages and Stages’
एस्टेली मेजा (Estelí Meza) – ‘My Aunt Blossoms’
फ्रांसेस्का साना (Francesca Sanna) – ‘The Box’
इसुरी (Isuri) – ‘Aarthi the Amazing’
काराबो पॉपी मोलेत्सेन (Karabo Poppy Moletsane) – ‘Ntsoaki’s Victory’
कावेरी गोपालकृष्णन (Kaveri Gopalakrishnan)- ‘Up on the Roof’
लेर्टे (Laerte) – ‘Love’
फिलिपा राइस (Philippa Rice) – ‘Trust’
साफा खान (Saffa Khan) – ‘Homeland’
टिली वाल्डेन (Tillie Walden) – ‘Minutes’
टुलियाना डन (Tunalaya Dunn) – ‘Inwards’

SI News Today

Leave a Reply