Hyundai's Grand i10 hugely expensive! Know the new price ...
#Hyundai @HyundaiIndia #GRANDi10 #grandi10
हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने अगस्त से अपनी पसंदीदा हैचबैक ग्रैंड आई 10 (Grand i10) के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की हैं. कंपनी ने अपने मॉडलों की कीमत नहीं बढ़ाई है. एचएमआईएल की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है. ग्रैंड आई 10 (Grand i10) की संशोधित कीमत अगस्त 2018 से लागू होगी. फिलहाल दिल्ली शोरूम में ग्रैंड आई 10 की कीमत 4.74 लाख से 7.51 लाख रुपये है. हुंदई इस साल दिवाली पर एक नई कॉम्पैक्ट कार पेश करने की तैयारी कर रही है. इस तरह हुंदई आई10 15 हजार से लेकर 23 हजार तक महंगी हो जाएगी.
उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल से भारतीय बाजार में सेंट्रो ब्रांड की वापसी होगी. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इसके नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले इसी साल एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई के कू ने बताया था कि नया मॉडल दिवाली के आसपास आएगा. उन्होंने कहा था कि उसी समय हम सेंट्रो ब्रांड पर फैसला लेंगे. कंपनी भारतीय बाजार में प्रवेश स्तर की इयॉन से प्रीमियम एसयूवी टूसों की बिक्री करती है. इन मॉडलों की कीमत 3.33 लाख से 25.74 लाख रुपये तक है.
टेस्टिंग के दौरान दिखी सेंट्रो
हुंदई की नई सेंट्रो को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा गया है. लेकिन, कंपनी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. यह भी चर्चा है कि सेंट्रो का नया मॉडल मैन्युअल और एएमटी ऑप्शन में आएगी. इसमें आई10 वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है. इसकी 69 पीएस की पावर होगी. ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक कार है.