नौकरी बदलने पर ईपीएफ बैंलेंस ट्रांस्फर कराने की समस्या से हर किसी सामना होता है। लेकिन बैलेंस ट्रांस्फर करने का काम कोई रॉकेट साइन्स नहीं है। आप भी इसे बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) का बैलेंस बगैर किसी झंझट के आसानी से ट्रांसफर हो सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ऑनलाइन ट्रांसफर सुविधा से आप रकम ट्रांस्फर कर सकते हैं। बैलेंस ट्रांस्फर करने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना अनिवार्य है। इनमें आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, आईएफएससी कोड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। ध्यान रहे यूएएन नंबर ऐक्टिव और आधार कार्ड से लिंक से होना चाहिए।
सबसे पहले ईपीएफओ के मेंबर्स पोर्टल पर जाएं। अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें। इसके बाद ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मेंबर्स पासबुक में जाकर ट्रांसफर रिक्वेस्ट के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। सिलेक्ट करने के बाद आपके खाते की डीटेल्स जैसे ईपीएफ संख्या, UAN, जन्मतिथि, कंपनी में ज्वॉइनिंग की तारीख अन्य जानकारी होगी। सभी डीटेल्स को चेक करें। बिना डीटेल्स चेक किए आप क्लेम प्रक्रिया फॉलो नहीं कर पाएंगे। अपनी सभी सही डीटेल्स की पुष्टि करें।
अब आपको ट्रांस्फर का पहला स्टेप फॉलो करना होगा। वर्तमान कंपनी या पुरानी कंपनी से क्लेम फॉर्म अटेस्ट कराने के बारे में पूछा जाएगा। उसे सिलेक्ट करें। जानकारी देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन OTP आएगा। उसे भरकर जमा करें। आपके ईपीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट ऑनलाइन जमा हो जाएगी। कंपनी (वर्तमान या पुरानी में से चुनी हुई) के पास ईपीएफ ट्रांसफर का ऑनलाइन नोटिफिकेशन आएगा। नौकरी से जुड़ी जानकारियां वेरिफाई होने के बाद कंपनी क्लेम को आगे बढ़ा देगी। ईपीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट डालने के बाद ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर जाकर इसके स्टेटस के बारे में पता किया जा सकता है।