भारत में अाज से Apple के हाल ही में लॉन्च हुए दो iPhone 8 और iPhone 8 प्लस सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर अलग अलग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अलग अलग ऑफर दे रही हैं। आईफोन 8 को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर इस पर 33,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। मतलब iPhone 8 के 64GB मॉडल को 31,000 रुपये में खरीदने का ऑफर मिल रहा है।
दरअसल iPhone 8 के 64GB वेरिएंट को सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। एक्सचेंज ऑफर के तहत iPhone 8 खरीदने के लिए कोई भी पुराना फोन देना होगा। किस फोन को फ्लिपकार्ट पर कितने रुपये में लिया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। आईफोन 8 64GB की कीमत 64,000 रुपये है।
किसी को ये दोनों ऑफर पूरे मिल जाते हैं तो उसे iPhone 8 के 64GB वेरिएंट पर 33,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। उसे iPhone 8 का 64GB वेरिएंट मात्र 31,000 रुपये में मिल जाएगा। अमेजन आईफोन 8 खरीदने पर 3,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा इसे क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर इस पर 3,6,9 और 12 नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का ऑफर है।
Reliance jio offer: सिर्फ 16,200 रुपए में खरीदें iPhone 8
इनके अलावा रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर या रिलायंस जियो की वेबसाइट से से फोन खरीदने पर भी अच्छा खासा ऑफर मिल रहा है। जियो के ऑफर के तहत आईफोन 8 का 64GB, 256GB और आईफोन 8 प्लस का 64GB, 256GB मॉडल खरीद सकते हैं। आईफोन 8 के 64GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपये है। आज 29 सितंबर को सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। मतलब इसकी कीमत 54,000 रुपये रह जाएगी।
वहीं इस फोन के साथ रिलायंस जियो ऑफर दे रहा है कि अगर इस फोन को आप रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर या रिलायंस जियो की वेबसाइट से खरीदते हैं तो जियो इस फोन को एक साल बाद 70% कीमत में वापस ले लेगा। मतलब आपने इसे 54,000 रुपये में खरीदा है तो एक साल बाद इस फोन को जियो 37,800 रुपये में वापस ले लेगा। इस तरह यह फोन एक साल के लिए केवल 16,200 रुपये में मिल जाएगा। अगर आप iPhone 8 का 256GB वाला मॉडल लेते हैं तो इसके बदले जियो आपको एक साल बाद 60,200 रुपये देगा। इसकी कीमत 86,000 रुपये है।