Thursday, November 21, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Jio के 4G फीचर फोन की टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू होगी, जानें कैसे आपका हो सकता है ये फोन..

SI News Today

रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन की टेस्टिंग शुरू होने में महज 4 दिन बाकी रह गए हैं। 15 अगस्त से इस JioPhone मतलब जियो के 4जी फीचर फोन की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इसकी प्री बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन रिलायंस जियो की वेबसाइट www.jio.com पर शुरू हो गए हैं। इस फोन की प्रीबुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक इस फोन की डिलीवरी सितंबर में होनी शुरू हो जाएगी। अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और एक से ज्यादा फोन लेना चाहते हैं तो कंपनी ने इसके लिए भी आपको एक विकल्प दिया है। अगर आप अपने लिए फोन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए जियो की साइट पर अलग विकल्प दिया गया है।

इसके लिए जब जियो की साइट पर जाएंगे तो कीप मी पोस्टिड लिखा हुआ आएगा। इसके बाद इसपर क्लिक करेंगे तो एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में दो विकल्प दिए गए हैं। एक पर्शनल के लिए और दूसरा बिजनेस के लिए। अगर अपने लिए फोन लेना है तो इंडिविजुअल का विकल्प सिलेक्ट करना होगा। इसमें अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और पिन नंबर डालना होगा। इतनी डिटेल डालने के बाद रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो जाएगा।

अब बात करते हैं बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन की। इसके लिए बिजनेस वाला सिलेक्ट करना है। इसमें जिसके नाम से फोन लेना है उसका नाम, कंपनी का नाम, पिन नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और फोन कितने लेना चाहते हैं। यह सभी डिटेल्ट फॉर्म में भरनी होंगी। यह सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

हालांकि इसके बाद भी ये फीचर फोन आपको तभी मिल पायेगा जब आप इसके लिए प्री-बुकिंग करेंगे। प्री-बुकिंग की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से की जा सकती है। इस फोन की ऑनलाइन बुकिंग रिलायंस जियो के मायजियो ऐप से की जा सकती है। अगर आपके पास MyJio ऐप नहीं है तो आप इस फीचर फोन को ऑफलाइन भी प्री-बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 24 अगस्त या उसके बाद किसी भी रिलायंस जियो रिटेलर के पास जाना होगा। रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन की कीमत 0 रुपये रखी गई है। इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है कि जियो का फीचर फोन लेने के लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। इस मनी को 3 साल बाद वापस कर दिया जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply