Wednesday, January 15, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

Jio फोन ने टेरिफ में किया कुछ बड़ा बदलाव, जानिए मामला…

SI News Today

रिलायंस जियो अपने ग्राहक को हमेशा नए नए प्लान लांच कर खुश करती आई है. अब रिलायंस जियो ने जियो फोन के प्रीपेड टैरिफ पैक को अपग्रेड कर दिया है. 153 रुपये वाले पैक में अब 1 जीबी 4जी हाईस्पीड डेटा प्रतिदिन यूजर्स को मिल पायेगा. इस के अलवा अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और सभी जियो ऐप के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. आपको बता दे कि कंपनी के द्वारा जब 153 रुपये वाले पैक को लॉन्च किया था तब 500 एमबी 4जी हाई स्पीड डेटा प्रतिदिन मुहैया करवा जाता था साथ में सभी वॉयस कॉल फ्री और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते थे.

153 रुपये वाले पैक की वैधता पहले की ही तरह 28 दिन तक की है. इसके अलावा, Jio Phone के लिए दो टॉपअप भी मौज़ूद हैं. पहला 24 रुपये वाले टॉपअप के साथ मुफ्त वॉयस कॉल, 500 एमबी हाईस्पीड डेटा प्रतिदिन, 20 एसएमस जिसमे यूजर को सिर्फ दो दिन के लिए जियो ऐप का एक्सेस मिलता है. वही 54 रुपये वाले दुसरे पैक में यही सभी फायदे सात दिन के लिए मिलते हैं. फर्क बस इतना है की इस प्लान में 70 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाता है. ये सभी प्लान अनलिमिटेड डेटा की सुविधा के साथ आते हैं पर जब इनकी लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाता है.

आईये रिलायंस जियो के इस फ़ोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर भी एक बार चर्चा कर लेते है:- रिलायंस जियो के इस फोन में प्लान के अपग्रेड होने से अब इस नए पैक में वो सारी सुविधाएं मिलती हैं जो एक 4जी स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध 149 रुपये वाले पैक में दी जाती रही हैं. खबर है की कंपनी का यह फैसला जियो फोन यूजर को सामान्य स्मार्टफोन यूजर के समान ही डेटा खपत करने के इरादे से लिया गया है. आपको बता दे कि 309 रुपये वाला एक अन्य पैक भी जारी किया गया था. जिसे यूजर्स जियो फोन और इस इस पैक के जरिए जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे ऐप से कंटेंट को अपने सीआरटी टेलीविजन या मॉडर्न पर भी देख सकते हैं.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो फोन पिछले साल जुलाई में कंपनी की जेनरल वार्षिक मीटिंग के दिन लॉन्च किया गया था. इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करना होता है और तीन साल के बाद सभी नियम व शर्ते पूरी होने पर पैसे वापस मिला जायेंगे. हालांकि इस डिवाइस को फीचर फोन की कैटेगरी में रखा गया है पर इसमें स्मार्टफोन वाले कुछ फीचर्स दिए गए है.

 

SI News Today

Leave a Reply