Friday, December 13, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Onyx Motorbikes की तरह Indian इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Okinawa Praise’

SI News Today

Like Onyx Motorbikes, Indian electric scooter ‘Okinawa Praise’

     

जिस तरह से भारत में पेट्रोल की कीमतें रोज बढ़ रही हैं उससे आने वाला समय में अब सिर्फ इलेक्ट्रिक और सोलर चलित वाहनों का ही प्रचलन बढ़ेगा। California-based San Francisco की एक कंपनी Onyx Motorbikes ने ऐसी मोटरसाइकिल बनाई है जो साइकिल और मोटरसाइकिल दोनों का मिश्रण हैं। ये बिलकुल साइकिल जैसी दिखती है।

फिलहाल अभी तक भारत में अभी तक बैटरी से चलने वाली न तो कारें थीं न तो मोटरसाइकिल, लेकिन इंडियन कंपनी Okinawa का Praise स्कूटर देश का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गया है, जिसने गुरुग्राम से लेह तक का सफर तय किया। कंपनी के ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि इस स्कूटर से 10 दिन में 1350 किलोमीटर और 18380 फीट ऊंचाई का सफर तय किया। सफर के दौरान इसने देश में सबसे ऊंचाई पर स्थित मोटरेवल मार्ग खारदुंग ला दर्रा को भी पार किया।

Praise में 1000 वाट की वाटरप्रूफ BLDC मोटर दी है, जिसका Peak Power 2500 watt तक है।स्कूटर में एक 75 वाट और दूसरी 45 वाट AH VRLA की लिथियम आयन बैटरी हैं। टर्बो चार्जर से ये बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। बैटरी को चार्ज करने में करीब 3 यूनिट खर्च होती हैं। यानी लगभग 20 रुपए खर्च करके इसे 170 से 200km तक चला सकते हैं। स्कूटर की टर्बो स्विच दिया है जिसे दबाने के बाद इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है। इसकी चाबी किसी कार की तरह है। यानी इससे स्कूटर को लॉक-अनलॉक किया जा सकता है। साथ ही, लाइट को भी बंद कर सकते हैं।

प्रेज में 3 एडवांस ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसमें पहला Eco, दूसरा Sporty और तीसरा Turbo है। Eco में टॉप स्पीड 35Km/H, Sporty की टॉप स्पीड 65Km/Hविंग मोड सेट कर सकते हैं। इसमें कार के जैसे एडवांस सेंसर भी दिए हैं।

ओकिनावा ने ‘प्रेज द हिमालय’ गुरुग्राम से शुरू की थी, जिसके बाद यात्रा अंबाला, जालंधर, पठानकोट, बनिहाल, गांडेरबाल, सोनमर्ग, श्रीनगर, भीमबाट, लामायुरू, लेह तक पहुंची।

Related Post – टॉप स्पीड 100Km/h है इस साइकिल की

SI News Today

Leave a Reply