google home और google home mini के लॉन्च पर गूगगल ने एक दिलचस्प जानकारी शेयर की है. जिनके पास ऐंड्रॉएड फोन है उन्होंने गूगल असिस्टेंट की आवाज सुनी होगी. जब भी लोग कुछ बोलकर गूगल असिसटेंट पर सर्च करते हैं, गूगल असिस्टेंट में महिला की आवाज़ में सारी जानकारी मिलती है. भारतीय इस आवाज़ के इतने दीवाने हैं कि उससे शादी करना चाहते हैं. गूगल असिस्टेंट को 10-20 नहीं पूरे 4.5 लाख शादी के प्रपोज़ल मिले हैं.
गूगल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के वीपी रिषी चंद्रा के मुताबिक गूगल असिस्टेंट को भारत से 4.5 लाख शादी के प्रस्ताव मिले हैं. गूगल के मुताबिक भारतीय टाइप करने की जगह बोलकर सर्च करने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं इसलिए गूगल के स्पीकर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. गूगल के स्पीकर google home और google home mini में भी वॉयस असिस्टेंट सर्विस दी गई है. इनमें अभी अंग्रेज़़ी असिस्टेंट सर्विस उपलब्ध है, आने वाले समय में हिंदी में भी सपोर्ट उपलब्ध होगा.