Saturday, December 21, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Moto C Plus भारत में आज होगा लॉन्च, ये है खास फीचर्स

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Moto C Plus आज भारत में लॉन्च करेगी। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने मोटो सी प्लस को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। भारत उन चुनिंदा देशों में से एक होगा जहां इस फोन को लॉन्च किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपना मोटो सी भारत में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 5,999 रुपये थी। मोटो सी और मोटो सी प्लस उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं जो पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे। यह दोनों ही बजट स्मार्टफोन हैं। मोटो सी प्लस के 1GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी वाले शुरूआती मॉडल को 119 यूरो (करीब 8300 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

फीचर्स की बात करें तो मोटो सी प्लस में 5 इंच की एचडी (720X1280 पिक्सल ) डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। एक 1GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ और दूसरा 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ। मोटो सी प्लस की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सबसे खास इसकी बैटरी होगी फोन में 4,000 mAH की बैटरी दी गई है। इस फोन को मैटेलिक चेरी, पर्ल व्हाइट, फाइन गोल्ड और स्टारी ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर काम करेगा। मोटो सी प्लस 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है। मोटो सी प्लस में यूएसबी पोर्ट भी फोन के टॉप पर दिया गया है। मोटो सी प्लस का डाइमेंशन 144 x 72.3 x 10 मिलीमीटर है। मोटो सी प्लस में 162 ग्राम वजन है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply