अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला इंडिया (Motorola) ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन जेड2 फोर्स (Z2 force) को लॉन्च कर दिया है. नए फोन को मोटो के पहले से बाजार में मौजूद स्मार्टफोन ‘फोर्स’ का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है. कंपनी ने जेड2 फोर्स को शटर प्रूफ डिस्पले के साथ पेश किया है, जो कि इसकी अहम खासियत है. कंपनी अन्य देशों में मोटो जेड 2 फोर्स को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. अब इसे भारतीय बाजार में लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश किया गया है. इसमें 835 एसओसी वाला क्वालकम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है.
डिस्पले
मोटो जेड 2 फोर्स की बॉडी एल्यूमीनियम से बनी है, साथ ही इसमें वाटर रेप्लीएंट कोटिंग की गई है. फोन में 5.5 इंच की 1440×2560 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली क्यूएचडी डिस्प्ले दी गई है. इससे यदि फोन पर पानी के छींटे पड़ जाएं तो कोई परेशानी नहीं होगी. कंपनी मोटोरोला फोन के गिरने पर स्क्रीन ब्रेकेज पर 4 साल की गारंटी दे रही है.
रैम और प्रोसेसर
मोटो के नए प्रीमियम फोन में 4 GB और 6 GB रैम के साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. 4 GB रैम के साथ आपको 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. वहीं 6 GB रैम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज है.
कैमरा
फोन में 12-12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. ये कैमरे सोनी के IMX 386 इमेज सेंसर से लैस हैं, जो ऐपरचर F/2.0 के साथ आते हैं. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ है. होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है. फोन को पावर देने के लिए 2730 mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी 15 वॉट के टर्बोपावर चार्जर के साथ आती है. कंपनी का दावा है बैटरी पूरे दिन का बैकअप देती है.
कीमत
मोटो जेड 2 फोर्स को भारतीय बाजार में 34,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस कीमत के साथ यह फोन बाजार में पहले से बाजार में आ रहे वनप्लस 5टी, शाओमी एमआई मिक्स 2 और नोकिया 8 को टक्कर दे सकता है. भी यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा यह मोटो हब स्टोर पर भी मिलेगा.
अन्य फीचर
फोन के बैक में विभिन्न मोटो मॉड से कनेक्टिविटी सुगम बनाने के लिए पोगो पिन कनेक्टर दिया गया है. फोन एंड्रायड 8.0 ओरियो पर रन करता है.