Monday, December 16, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

जिओ को टककर देने के लिए Vodafone लाई रोजाना 1GB डेटा का नया प्लान…

SI News Today

JIO के Happy New Year ऑफर लॉन्च करने के बाद से ही सभी कंपनियां अपने सस्ते प्लान लॉन्च करने में लग गई हैं। अब वोडाफोन ने अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें यूजर रोमिंग में भी फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है, मतलब इसमें कुल 28GB डेटा मिलेगा। यह प्लान पुराने यूजर्स के लिए 198 रुपए में दिया जा रहा है। वहीं यह वोडाफोन के नए यूजर्स के लिए 229 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग एक शर्त के साथ दी जा रही है। इसमें यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इसके अलावा एक पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते हैं। अगर इससे ज्यादा कॉलिंग करनी है तो उसके लिए अलग से चार्ज देना होगा।

आपको बता दें कि JIO ने हाल ही में अपना Happy New Year ऑफर लॉन्च किया था। जियो यूजर्स को मात्र 199 रुपए में रोजाना 1.2GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी फ्री मिल रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। JIO के दूसरे प्लान में यूजर को रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है। मतलब इस पूरे प्लान में यूजर को 56GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की भी सुविधा मिल रही है। यह प्लान 299 रुपए का है। इसकी वैधता भी 28 दिन की है।

आइडिया ने भी अपना 199 रुपए का रिचार्ज पेश कर दिया है। इस पैक में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें रोजाना 100 मैसेज भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। मतलब इसमें कुल 28GB डेटा मिलेगा। प्रीपेड यूजर्स के लिए इस प्लान को 199 रुपए में दिया जा रहा है। हालांकि यह प्लान अभी केवल आइडिया के हिमाचल प्रदेश के यूजर्स के लिए है।

SI News Today

Leave a Reply