Now the group admin will decide who will send messages in WhatsApp ...
WhatsApp की इस नई सेटिंग को ”ओनली एडमिन” नाम दिया गया है. इसके तहत एडमिन के अलावा कोई और संदेश नहीं भेज सकेगा. WhatsApp अब अपनी सेटिंग में एक बड़ा और खास फीचर जोड़ने जा रहा है. WhatsApp के किसी भी ग्रुप में अब उसके एडमिन की भूमिका सबसे खास हो जाएगी. अब वही तय करेगा कि ग्रुप में कौन क्या कर सकेगा. अब तक WhatsApp ग्रुप में जुड़े सभी सदस्य उसमें कोई भी और कैसी भी पोस्ट भेज सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया से जिस तरह से फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं, उसके बाद ये जरूरत सबसे ज्यादा महसूस की जा रही है. इस सेटिंग के अमल में आते ही किसी भी ग्रुप में एडमिन सबसे अहम हो जाएगा. अगर एडमिन किसी दूसरे को एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर जोड़ता है तो वह भी किसी दूसरे ग्रुप में मैसेज भेज सकेगा.
WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा, फेक न्यूज में कमी लाने के लिए ये व्यवस्था शुरू की गई है.भारत जैसे देश में पिछले कुछ दिनों में ये देखने में आ रहा है कि WhatsApp जैसी साइट्स से कुछ ऐसी फेक न्यूज वायरल की जा रही हैं. इन्हीं फेक न्यूज के कारण कई बार मोब लिचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. विशेषज्ञों के अनुसार, ये नया टूल एडमिन के रोल को अहम बनाएगा. वही तय करेगा कि ग्रुप में कौन क्या भेजेगा. यह फीचर ऐंड्रॉयड फोन के लिए व्हाट्एप बीटा वर्जन 2.18.201 पर और iPhone के लिए स्टेबल वर्जन 2.18.70 पर रोल आउट कर दिया गया है.