Sunday, April 27, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

अब MobiKwik ऐप से बुक होगी OLA! जानिए डिटेल्स…

SI News Today

मोबाइल वालेट कंपनी मोबिक्विक ने ऐप पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने कंपनी ओला से साझेदारी की है. इसके तहत अब ग्राहक मोबिक्विक की ऐप पर ही ओला कैब की बुकिंग कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अब अलग से ओला ऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी.

कंपनी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इससे दोनों कंपनियों को परस्पर लाभ होगा. इसमें कैब की बुकिंग के साथ ही मोबिक्विक से स्वत: भुगतान की सुविधा भी रहेगी. इस पेशकश के मौके पर मोबिक्विक शुरूआती पांच यात्राओं पर 50 रुपए के कैशबैक का ऑफर दे रही है. साथ ही मोबिक्विक रोजाना 1,000 यूजर्स को शाम चार बजे से सात बजे के बीच और सुबह आठ बजे से दस बजे के बीच उसके वालेट यात्रा बुक करने पर 100% कैशबैक पाने का मौका भी देगी.

इस मौके पर मोबिक्विक के उपाध्यक्ष (डिस्ट्रीब्यूशन एंड ग्रोथ) दमन सोनी ने कहा, पिछले कुछ महीनों में, हमारे ग्राहकों ने अपने फीडबैक में यह अनुरोध किया है कि हम हमारी ऐप में ऐसी सुविधा दे जो स्मार्ट मोबिलिटी को सक्षम बनाए. हमने हमारे प्लेटफॉर्म पर ओला की यात्रा बुकिंग के विकल्प पेश किए हैं और हमें पूरा यकीन है कि आने वाले समय में यह हमारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाली श्रेणियों में एक होगी.’

SI News Today

Leave a Reply