Farouque Shaikh Google Doodle: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता फारूख शेख का आज 70वां जन्मदिन है। हिंदी सिनेमा पर अपनी छाप छोड़कर दुनिया को अलविदा कह चुके फारूख शेख को गूगल ने उनका डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है। इस गूगल डूडल को निमित मालवीय ने बनाया है। निमित द्वारा बनाए गए इस गूगल डूडल में फारूख शेख के फिल्मी करियर को दर्शाया गया है, जब मूवी के पोस्टरों को हाथ से पेंटिंग बनाकर तैयार किया जाता था। ‘चश्मे बद्दूर’, ‘नूरी’, ‘शतरंत के खिलाड़ी’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सबको मोहित करने वाले फारूख शेख का जन्म 25 मार्च, 1948 में गुजरात के एक गांव में हुआ था।
फारूख शेख ने न केवल फिल्मों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया बल्कि टीवी में भी उन्होंने अपने शानदार अभिनय का जादू बिखेरा था। टीवी पर उनके बहुचर्चित शो ‘जीना इसी का नाम है’ को लोग काफी पसंद करते थे। इसके अलावा उन्होंने ‘चमत्कार’ नामक टीवी शो में भी काम किया था। टीवी और फिल्मों में अभिनय के अलावा फारूख थियटरों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरते थे। थियटर शो में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन ‘तुम्हारी अमृता’ में रहा था, जो कि गीतकार साहिर लुधियानवी और मशूहर कवि अमृति प्रीतम की जिंदगी पर आधारित था। इस शो में फारूख शेख के साथ अभिनेत्री शबाना आज़मी ने अभिनय किया था।
फारूख शेख की परवरिश मुंबई में हुई थी। वे एक समान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे। पांच बहन-भाइयों में सबसे बड़ फारूख शेख अपने पिता की तरह वकील बनना चाहते थे लेकिन न जाने कैसे उनका रुझान अभिनय की तरफ झुक गया। उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा रोल एमएम, सथ्यू की 1973 में आई फिल्म ‘गरम हवा’ में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर मिला था। इस फिल्म के बाद ही वे पैरेलल हिंदी सिनेमा का एक जानामाना चेहरा बन गए थे। 2010 में आई फिल्म ‘लाहौर’ में अपने शानदार अभिनय के लिए फारूख शेख को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।