OnePlus 5 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में मौजूद अब तक के सभी स्मार्टफोन्स में सबसे दमदार फोन होगा। इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में 20 जून को ही लॉन्च कर दिया गया था। इसमें 8 GB की रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। अभी तक इंडियन मार्केट में केवल 6GB रैम वाले ही स्मार्टफोन मौजूद हैं। वनप्लस 5 पहला स्मार्टफोन है जो कि 8GB रैम के साथ भारत में मिलेगा। वनप्लस 5 में सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2.45 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एड्रिनो 540 GPU दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो भारत में OnePlus 5 के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। अमेजन इंडिया के मुताबिक भारत में वनप्लस 5 की बिक्री आज (22 जून) शाम 04:30 बजे शुरू हो जाएगी।
वनप्लस 5 में पावर बैकअप के लिए 3300mAH की बैटरी दी गई है। इसके दूसरे फोन से छोटी बैटरी होने के बावजूद कंपनी ने बेहतर बैटरी बैकअप देने का दावा किया है। वनप्लस 5 गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करेगा। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें से एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑब्जेक्ट पर फोकस करता है वहीं 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस वाला कैमरा बैक ग्राउंड पर फोकस करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यहां पढ़ें OnePlus 5 के लॉन्च से जुड़े सभी अपडेट्स
OnePlus 5 के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है।
OnePlus 5 में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑब्जेक्ट पर फोकस करता है वहीं 20 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस वाला कैमरा बैक ग्राउंड पर फोकस करता है।
फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लैंस के साथ दिया गया है। वहीं दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
फोन में 3.5MM का हैडफोन जैक दिया गया है और होम बटन में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।
one इसका प्रोसेसर दुनिया के अब तक के स्मार्टफोन्स में सबसे दमदार है। इसमें 2.45 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 Soc दिया गया है।
one plus
OnePlus 5 को दो कलर में लॉन्च किया गया है। ग्रे और ब्लैक।मुंबई में OnePlus 5 के लॉन्चिंग इवेंट की शुरुआत हुई। फोन के कैमर से खींची गई कुछ तस्वीरों को दिखाया जा रहा है।
भारत से पहले इंटरनेशल मार्केट में लॉन्च होने पर लंदन, फिनलैंड आदि देशों में भी OnePlus 5 स्मार्टफोन को शानदार रिसपॉन्स मिला है।
10% फोन में बेजल है, मतलब 90% हिस्से में फोन की स्क्रीन दी गई है। बेजल फोन का वह हिस्सा होता है जो स्क्रीन के चारो तरह होता है।