दिल्ली: ट्रेन में सफर करने वाले यात्री टिकट बुक कराने के बाद यात्रा की तिथि तक अक्सर यही सोचते रहते हैं कि उनका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं. जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं होता या जिनकी वेटिंग ज्यादा होती है, वे हमेशा टिकट को लेकर परेशान रहते हैं. फेस्टिव सीजन में यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. कई बार टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण आप अपनी यात्रा भी रद्द कर देते हैं. लेकिन रेलवे की नई योजना परवान चढ़ी तो अब आपको ऐसी परेशानी न हो.
नई योजना के तहत भारतीय रेलवे एक ऐसा एप लाने की तैयारी कर रहा है जिसके जरिए यह पता चल सकेगा कि वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना है या नहीं. रेलवे के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया, ‘रेलवे एक ऐसे एप पर काम कर रहा है जो यह पता लगाने में मदद करेगा कि वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की कोई संभावना है या नहीं.’
उन्होंने कहा कि यह पूवार्नुमान पिछले 13 सालों के यात्री ऑपरेशन और बुकिंग पैटर्न डेटा पर आधारित होगा. सक्सेना ने आगे कहा कि सीआरआईएस (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) रेलवे के लिए मिश्रित एप्लीकेशन विकसित कर रहा है जहां एक उपयोगकर्ता को रेलवे की वेबसाइट और एप पर टिकट बुक करते वक्त वेटिंग टिकट की पुष्टि होने की संभावना के बारे में सूचित किया जाएगा.
रेलवे के मुताबिक, सभी श्रेणियों के आरक्षित 10.5 लाख बर्थ के लिए हर दिन लगभग 13 लाख टिकट बुक किए जाते हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतीक्षा सूची में होने वाले टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना का अनुमान लगाने का विचार रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का था.