रिलायंस जियो ने अपने लगातार धमाल मचा रही है। अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार सर्विस शुरू कर दी है। रिलायंस जियो के यूजर्स अब अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी जियोटीवी के वेब वर्जन को यूज कर सकते हैं। कंपनी ने जियोटीवी लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस का एक वेब वर्जन लॉन्च कर दिया है। जियो टीवी और जियो सिनेमा के वेब वर्ज़न ऐप की तरह ही हैं। जियो टीवी पर सभी टीवी चैनल्स की कैटेगरी दी गई हैं। इसमें एंटरटेनमेंट, मूवी, न्यूज और स्पोर्ट्स शामिल हैं। इसके साथ ही रेगुलर स्टैंडर्ड डेफिनेशन (एसडी) समकक्ष की तुलना में एचडी चैनल को फिल्टर करने का ऑप्शन भी है। जियो टीवी के वेब वर्जन में अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा वाले चैनल चुनने का ऑप्शन है। इसकी सबसे खास बात कि इसमें कैच-अप फीचर दिया गया है। इससे यूजर पिछले सात दिनों के कंटेंट को देख सकेंगे।
वेब पर जियोटीवी या जियोसिनेमाा के लिए आपको इनकी वेबसाइट jiotv.com या jiocinema.com पर लॉगिन करना होगा। जिसके लिए एक वैध यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। ऐप वर्जन से अलग, वेब वर्जन को एक्सेस करने के लिए आपके पास जियो मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया गै ताकि यूजर वाई-फाई या दूसरे मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने पर भी अपने पसंदीदा चैनल को देख सकें।
जियोटीवी के वेब वर्जन को रिलीज करने के पीछ एक बड़ी वजह लाइव स्पोर्ट्स हो सकती है। वेब पर लाइव स्पोर्ट्स देखने वाले यूजर के चलते हॉटस्टार जैसी सेवाएं खासी लोकप्रिय हुई हैं। जियो सब्सक्राइबर के पास अपने पसंदीदा चैनल को बड़े स्क्रीन पर देखने का ऑप्शन होगा। वहीं जियो सिनेमा ऐसे यूजर के लिए है जो अपने पीसी और लैपटॉप पर अपनी पसंदीदा मूवी को बड़े स्क्रीन पर देखने का ऑप्शन चाहते हैं।