स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Duo लॉन्च कर दिया है। इसे 12 अप्रैल से सेल के लिए स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। सबसे खास बात है कि इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक और खास बात कि यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.0 पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें ऐप पेयर फीचर और बिक्सबी होम भी दिया गया है। कंपनी ने इसे ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। Redmi Note 5 Pro की बात करें तो इसमें भी डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 4GB और 6GB रैम वाले दो वेरिएंट आते हैं। Redmi note 5 pro के 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है।
Samsung Galaxy J7 Duo फीचर्स: Galaxy J7 Duo में 5.5 इंच की एचडी सुपर एमोलिड डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ड्ज एक्सीनॉस 7 सीरीज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इंटरनल मैमोरी की बात करें तो इसमें 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है।
कैमरे की बात करें तो Galaxy J7 Duo के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया है। इसके कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दी गई है। प्राइमरी कैमरे से यूजर फुल एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने फेस अनलॉक फीचर और फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिए हैं। इसके अलावा इसमें सेल्फी फोकस और ब्यूटी मोड फीचर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो गैलेक्सी J7 Duo में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4G वोल्ट, 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और ग्लोनस भी दिए गए हैं।