Thursday, December 12, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

सैमसंग ने लॉन्च किए दो धांसू स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स…

SI News Today

Samsung launches two-bladed smartphone! Learn FEATURES …

स्मार्टफोन की दुनिया में धूम मचाने वाली सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. दोनों ही नए फोन गैलेक्सी J3 (2018) और गैलेक्सी J7 (2018) को कंपनी ने गैलेक्सी J3 (2017) और गैलेक्सी J7 (2017) की कामयाबी के बाद पेश किया है. गैलेक्सी J3 (2017) और गैलेक्सी J7 (2017) को कंपनी ने जून 2017 में लॉन्च किया था नी कि नए फोन को कंपनी ने पूरे एक साल बाद पेश किया है. कंपनी की तरफ से पेश किए गए दोनों फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

हालांकि सैमसंग ने यह दावा किया है कि दोनों ही फोन अफोर्डेबल रेंज में आएंगे. कंपनी की तरफ से इन्हें अमेरिका में चुनिंदा रिटेल और कैरियर पार्टनर्स की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों ही फोन को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया है. आगे पढ़िए सैमसंग के नए फोन के फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में.

गैलेक्सी J3 (2018) के फीचर्स
एंड्रायड पर रन करने वाले सैमसंग गैलेक्सी J3 (2018) में 720×1280 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5 इंच की एचडी डिस्पले है. कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. अभी सैमसंग की तरफ से इस फोन की बैटरी के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है.

गैलेक्सी J7 (2018) के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी J7 (2018) में 20×1280 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5.5 इंच वाली एचडी डिस्पले है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग के मौके पर यह भी कहा गया है कि इसमें पहले फोन के मुकाबले ज्यादा पावर वाली बैटरी होगी. लेकिन बैटरी के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी गई है.

सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) और गैलेक्सी जे7 (2018) में Samsung Knox इंटिग्रेट होगा. फोन में रियल-टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट के लिए सैमसंग+ एप मिलेगा. इसके अलावा लाइव वॉयस चैट, कम्युनिटी सपॉर्ट और टिप्स जैसे दूसरे फीचर्स भी होंगे.

SI News Today

Leave a Reply