सैमसंग (Samsung) के गैलेक्सी सी7 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 6000 हजार रुपए तक घट गई है. यह अब 21,990 रुपए में मिल रहा है. बीते साल लांचिंग के समय कंपनी ने इसकी कीमत 27,990 रुपए रखी थी. अमेज़न इंडिया एक्सक्लूसिव राइट के तहत इसे बेच रहा है. कंपनी ने कहा कि अब इसकी कीमतें कम कर दी गई हैं. वहीं पेटीएम मॉल से खरीदने पर 2500 रुपए तक कैशबैक भी मिल रहा है. हालांकि इसके बाद भी अमेजन पर यह फोन सस्ता ही पड़ेगा. इस फोन के सस्ता होने की खबर सबसे पहले मुंबई से आई थी. यह फोन गैलेक्सी सी9 प्रो से काफी मिलता-जुलता है. इस फोन में वह सभी गुण हैं जो इसे स्मार्टफोन के वर्ग में टॉप पर ले जाते हैं.
फोन का डिजाइन सबसे आकर्षक
सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो की खासियत इसका डिजाइन है. यह काफी पतला है और बॉडी मेटल यूनिबॉडी की है. फोन में फ्रंट व रियर कैमरे पर 16 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. इसकी लंबाई और चौड़ाई 156.5×77.2×7.0 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम. स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा गैलेक्सी सी7 प्रो में ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले और सैमसंग पे फ़ीचर भी दिए गए हैं. इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
4 जीबी रैम के साथ आता है यह फोन
गैलेक्सी सी7 प्रो हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा. इसमें 5.7 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. डिवाइस में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. 2.5डी गोरिल्ला ग्लास से फोन की मजबूती और बढ़ जाती है. 3.5 एमएम का जैक सपोर्ट सिस्टम भी लगा है.
पहले ढाई हजार रुपए घटी थी कीमत
कुछ दिनों पहले तक यह फोन बाज़ार में 24,990 रुपये में मिल रहा था. फिर कंपनी के इसके दाम और कम कर दिए. हालांकि सैमसंग की साइट पर यह अब भी 24,900 रुपये के टैग के साथ दिख रहा है. पेटीएम मॉल से खरीदने पर फोन 22,400 रुपये का पड़ेगा.