Samsung ने अपने स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8+ की कीमत में कटौती कर दी है। यह कटौती सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ के लॉन्च होने के बाद हुई है। अब घटी हुई कीमत कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर भी देखी जा सकती है। कीमतें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह कम हुई हैं। Samsung Galaxy S8 64GB की बात करें तो यह अब 49,990 रुपए में मिलेगा, इसकी कीमत 57,900 रुपए थी। वहीं Galaxy S8+ का 64GB वेरिएंट 53,990 रुपए का हो गया है, इसकी कीमत 64,900 रुपए थी। S8+ का 128GB वेरिएंट 64,900 रुपए में मिलेगा, इसकी कीमत 70,900 रुपए थी। सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ को फरवरी में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिला था।
साथ ही बता दें कि यूजर अगर इसे ऑफलाइन खरीदते हैं तो 10,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक मिलेगा। वहीं, एक अन्य स्कीम के तहत एचडीएफसी क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों को 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक का ऑफर सैमसंग की S9 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भी मिल रहा है।
फीचर्स Samsung Galaxy S8 Plus: फीचर्स की बात करें तो रैम और इंटरनल मैमोरी के आधार पर इसके दो मॉडल हैं। एक मॉडल में 6 GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरे मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन दोनों की ही इंटरनल मैमोरी को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.2 इंच की क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।
गैलेक्सी S8 प्लस में एक्सिनॉस 8895 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल सिम फोन है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। मतलब दोनों सिम और माइक्रोएसडी कार्ड को एक साथ नहीं लगाया जा सकता है। एक बार में एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड या दोनों सिम ही लगाई जा सकती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,500mAH की बैटरी दी गई है।