Thursday, December 12, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

सैमसंग का ये स्मार्टफोन आज मिलेगा 4,000 रुपए सस्ते में, जानिए डिटेल्स…

SI News Today

फ्लिपकार्ट क्रिसमस से पहले सैमसंग के Galaxy on nxt स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह डिस्काउंट सिर्फ एक घंटे के लिए मिलेगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और 1 बजे खत्म हो जाएगी। यह स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद रेडमी नोट 4 के टॉप वेरिएंट को टक्कर देता है। Galaxy on nxt की कीमत 16,900 रुपए है। इसे 4,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 12,900 रुपए में दिया जाएगा। सेल में इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का भी ऑफर मिलेगा। रेडमी नोट पर के 64GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपए है।

Galaxy on nxt फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट में 2.5डी गौरिल्ला ग्लास स्क्रीन के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.6Ghz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 3GB की रैम है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3,300mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही ऐप्स को छिपाने के लिए सैमसंग का S-secure सिस्टम मौजूद है। फोन के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

REDMI NOTE 4 फीचर्स: रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 2.5डी ग्लास डिजाइन के साथ इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। रेडमी नोट 4 में स्नेपनड्रेगन 625 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,100 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply