Thursday, December 12, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

शाओमी ने लॉन्च किया Redmi 5! जानिए कीमत…

SI News Today

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना एक और किफायती स्मार्टफोन रेडमी 5 (Redmi 5) लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने भारती बाजार में रेडमी नोट 5 (Redmi Note 5) और रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) भी लॉन्च किया था. कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए नए फोन रेडमी 5 को आप अमेजन के अलावा मी डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर से भी खरीद सकते हैं. नए रेडमी 5 की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है. आगे पढ़िए शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी 5 के फीचर्स और अन्य स्पेशिफिकेशन के बारे में…

स्पेशिफिकेशन
ड्युल नैनो सिम वाले शाओमी रेडमी 5 मीयू 9 पर रन करता है. फोन में 5.7 इंच की 720×1440 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली एचडी डिस्पले है. रेडमी 5 में 1.8 गीगा हर्टज का ऑक्टा-कोर क्वालकैम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है.

रैम और मेमोरी
रेडमी 5 (Redmi 5) को कंपनी ने 2 GB, 3 GB और 4 GB रैम के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह 16 GB, 32 GB और 64 GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. तीनों वेरिएंट की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है. यह ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा.

कैमरा
रेडमी 5 में 1.25 माइक्रोन पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. साथ ही इसमें एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. शाओमी इंडिया की तरफ से बताया गया कि इसकी पहली सेल 20 मार्च को आयोजित की जाएगी.

कीमत
लॉन्च ऑफर के तहत रेडमी 5 का 2 GB रैम व 16 GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 7,999 रुपये, 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,999 रुपये और 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये में मिल रहा है. नया फोन अमेजन डॉट कॉम के अलावा मी डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर पर उपलब्ध है.

लॉन्च ऑफर
लॉन्च ऑफर के तहत रेडमी के नए फोन पर रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और 100 GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है. अगर आप एमआई डॉट कॉम से फोन खरीदते हैं और एसबीआई के कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.

SI News Today

Leave a Reply