Xiaomi Redmi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को टक्कर देने वाले स्मार्टफोन की आज (12 जनवरी) सेल है। इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से amazon.com से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ खास ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इस फोन के साथ अमेजन के प्राइम मेंबर्स को एक साल की एक्स्ट्रा वॉरंटी दी जा रही है। इसके अलावा जियो की तरफ से 1,500 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। कैशबैक रिचार्ज वाउचर के रूप में दिया जाएगा। इसमें जियो का सिम इस्तेमाल करने पर जियो यूजर्स को 100 रुपए के 15 वाउचर मिलेंगे। इन्हें 299 रुपए या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार में एक ही वाउचर को इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं जिन्हें आज सेल किया जाएगा। एक 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ। 2GB वाले वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपए है और 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है।
10.or D फीचर्स: इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्ड्ज का स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके दोनों सिम स्लॉट 4G वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं।
यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.2 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी किया जाएगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,500mAH की बैटरी दी गई है, जिसके 2 दिन की बैटरी लाइफ, 70 घंटे तक का एमपी3 प्लेबैक टाइम, 10 घंटे तक वेब ब्राउज़िंग और 25 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर से केवल 0.2 सेकंड में अनलॉक किया जा सकता है।