Starting from 500 rupees, Jio Giga Fiber plans ...
#JioGigaFiber #JioFiber #registration #reliancejio #broadband #Jio #JioPlans #Jioindia #MukeshAmbani #JioPlansLeaked
जियो गीगाफाइबर प्लान्स की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई हैं। रिलायंस जियो गीगा फाइबर टू द होम की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इसके बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जुलाई महीने मेंघोषणा की थी। जियो गीगा फाइबर प्लान के बारे में कई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो जियो गीगा फाइबर प्लान की शुरुआत पांच सौ रुपये से हो सकती है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि प्लान्स की कीमत 750, 999, 1299 और 1500 रुपये हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जियो गीगा फाइबर प्लान के 500 रुपये के पैक में 300 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी और स्पीड 50 एमबीपीएस की होगी। इसके अलावा जियो गीगा फाइबर के 750 रुपये के प्लान में यूजर्स को 450 जीबी डाटा दिया जा सकता है। इसकी वैधता भी तीस दिनों की होगी। वहीं, स्पीड पहले प्लान की ही तरह 50 एमबीपीएस की होगी।
अब बात करते हैं 999 रुपये के प्लान की, इसमें माना जा रहा है कि 600 जीबी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 30 दिनों की होगी। इसकी स्पीड की बात करें तो यह 100 एमबीपीएस की होगी। वहीं, जियो गीगा फाइबर के 1500 रुपये प्लान में हजार जीबी डाटा दिया जा रहा है, इसकी स्पीड 150 एमबीपीएस की होगी और वैलिडिटी 30 दिनों की हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि जियो सबसे पहले उन जगहों पर गीगाफाइबर सर्विस की शुरुआत करेगी, जहां से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिलेंगे। कंपनी द्वारा देशभर के 1,100 शहरों में जियो गीगाफाइबर सर्विस रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।