Take a bad memory card by adopting this trick in just 2 minutes.
मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल स्मार्टफोन में अतिरिक्त स्पेस के लिए किया जाता है। इसमें यूजर्स अपने निजी डाटा समेत कई अहम डॉक्यूमेंट और इमेजेज को सेव रखते हैं। लेकिन अगर आपका मेमोरी कार्ड ही खराब हो जाए तो क्या करेंगे आप? जाहिर है कि मैमोरी कार्ड कार्ड खराब होने से आपका डाटा रिकवर नहीं हो पाता है और आपके निजी डॉक्यूमेंट्स और इमेजेज जैसी फाइल्स डिलीट हो जाती हैं। क्या आप जानते हैं कि मैमोरी कार्ड खराब होने की मुख्य वजह क्या है? अगर नहीं तो इस पोस्ट में हम आपको इस बात का जवाब देने जा रहे हैं।
मेमोरी कार्ड के खराब होने का एक बड़ा कारण आपका फोन है। स्मार्टफोन में ब्राउजिंग करते समय या फिर कोई थर्ड पार्टी एप डाउनलोड करते समय वायरस आ जाते हैं जिससे मोबाइल के साथ मेमोरी कार्ड भी खराब हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि मेमोरी कार्ड के खराब होने की वजह एंड्रॉयड है। क्योंकि इसमें वायरस आसानी से आ जाता है।
जानें घर बैठे कैसे ठीक करें मेमोरी कार्ड?
सबसे पहले अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करें। इसे कार्ड रीडर के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।
इसके बाद Ctrl+R कमांड दें। अब जो विंडो ओपन होगी उसमें CMD लिखकर एंटर करें।
अब अपने मेमोरी कार्ड का नाम उसमे डालें। उदाहरण के तौर पर: अगर मेमोरी कार्ड का नाम L: है तो L: टाइप कर एंटर करें।
इसके बाद फॉर्मेट L: टाइप कर एंटर करें।अब आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा उसमें हां के लिए Y या ना के लिए N एंटर करें। Y पर क्लिक करने पर आपका मेमोरी कार्ड format होना शुरू हो जाएगा और उसके बाद आपका मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगा।