Friday, December 13, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

शुरू हुआ छुट्टियों का मौसम, गूगल ने डूडल बनाकर किया विश…

SI News Today

क्रिसमस डे यानि (25 दिसंबर) से छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं जो कि कुछ ही दिनों बाद आने वाले नए साल (1 जनवरी) के बाद तक चलेंगी। क्रिसमस डे की गूगल ने बहुत ही अलग अंदाज में लोगों को शुभकामनाएं दी है। गूगल ने एक डूडल बनाया है जिसमें कुछ पेंगुइन्स और तोतों को दिखाया गया है जो कि क्रिसमस की छुट्टियां मनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। इसका टाइटल गूगल ने ‘टिस द सीजन’ रखा है। बता दें कि ‘टीस द सीजन’ क्रिसमस के गानों की एक एल्बम भी है जिसके गानों को ओलिवीया न्यूटन जॉन और विंस गिल द्वारा गाया गया है। गूगल ने छुट्टियों का मौसम दिखाने के लिए आज चार एनिमेटिड फोटो अपलोड की हैं।

यह एनिमेटिड फोटो कुछ दिन पहले गूगल डूडल द्वारा अपलोड की गई उन्हीं फोटो का विस्तार है, जिसमें पेंगुइन्स और तोता की दोस्ती को दिखाया गया था। इस डूडल की पहली फोटो में दिखाया गया था कि पेंगुइन्स अपने दोस्त तोता से फोन पर बात करते हैं। पेंगुइन्स के पीछे चार मोमबत्तियां जलती हुई भी दिखाई गई थीं। इन फोटो को देखकर लग रहा था कि तोता और पेंगुइन मिलकर कुछ प्लानिंग कर रहे थे। वहीं दूसरी फोटो में पेंगुइन्स को अपना सूटकेस पैक करते हुए दिखाया गया था।

गूगल द्वारा अपलोड की गईं ताजा फोटो में आप देख सकते हैं कि पेंगुइन्स अपने तोता दोस्तों से मिलते हैं और उन्हें गिफ्ट देते हैं। वहीं अन्य फोटो में पेंगुइन्स और तोता साथ में खाना खाते हैं। आखिरी तस्वीर में कुछ गिफ्ट दिखाए गए हैं जिनपर गूगल ने वह तारीख डाली है जिस दिन गूगल ने क्रिसमस की छुट्टी शुरु होने को लेकर पहला डूडल बनाया था।

SI News Today

Leave a Reply