The new version of OnePlus 6 is waiting! Tomorrow will launch ...
वनप्लस 6 के नए वर्जन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. नया वर्जन 2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पहले वर्जन को मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट में उतारा था. इसके अलावा मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन भी पेश किया था. अब इसका नया वर्जन और कलर वैरिएंट पेश होने वाला है. चीनी फोन निर्माता कंपनी 2 जुलाई को इसे पेश करेगी. वनप्लस ने ट्विटर पर खुद इसका खुलासा किया है. वनप्लस 6 लावा रेड वैरिएंट लॉन्च किए जाने के संकेत भी दिए हैं. इसके लिए एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है.
वनप्लस 6 रेड वैरियंट की रैम और स्टोरेज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इसे 8 जीबी रैम व 256 जीबी वैरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. नए वैरियंट को हाल ही में लॉन्च हुए मिडनाइट ब्लैक कलर की तरह 43,999 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा, वनप्लस 6 रेड कलर वैरियंट की तस्वीर को स्लैशलीक्स ने भी साझा किया है. आपको बता दें, वनप्लस 6 को भारत में तीन रैम व स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया गया है. 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 34,999 रुपए, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 39,999 रुपए और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 43,999 रुपए है.
सॉफ्टेवयर मेंटेनंस
कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस के नए सॉफ्टवेयर मेंटेनन्स शेड्यूल का ऐलान किया था. इसके तहत कंपनी ने सभी लेटेस्ट वनप्लस हैंडसेट्स के लिए दो साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट्स और तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का भी ऐलान किया था. इनमें वनप्लस 3, वनप्लस 4टी, वनप्लस 5, वनप्लस 5टी और वनप्लस 6 स्मार्टफोन्स शामिल हैं.