Saturday, January 11, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

8 MP कैमरे के साथ बेहद कम इस फोन की कीमत, जानिए और फीचर्स…

SI News Today

घरेलू फोन निर्माता जिओक्स मोबाइल्स ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन ‘Duopix R1’ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,249 रुपये रखी है. इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 2600 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.

जिओक्स मोबाइल्स के सीईओ ने एक बयान में कहा कि डुओपिक्स R1 स्मार्टफोन किफायती दामों पर उपलब्ध है और यह हर ग्राहक के बजट में फिट बैठता है.

इस फोन में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है. फोन में 1.25 गीगाहर्टज का क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. स्टोरेज के तौर पर इसमें 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर काम करता है.

इसके अलावा बजट रेंज में कार्बन मोबाइल्स ने भी शुक्रवार को ‘के9 म्यूजिक 4जी’ स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 4,990 रुपये रखी गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोन म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ‘के9 म्यूजिक’ में ड्यूअल स्पीकर्स है और यह सावन एप पर तीन महीनों के लिए अनलिमिटेड म्यूजिक डाउनलोड के साथ उपलब्ध है.

SI News Today

Leave a Reply