मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपने प्लान्स में लगातार बदलाव कर रही हैं। सभी कंपनियां अपने यूजर्स को सस्ते में ज्यादा सर्विस देने की कोशिश कर रही हैं। कंपनियां अपना यूजर बेस बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं और नई-नई रणनीतियां बना रही हैं। आज हम आपको JIO के सस्ते प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। सबसे पहले जियो के 11 रुपए के प्लान की बात करते हैं। इसमें यूजर को 400MB का हाई स्पीड का डेटा मिलता है। इस प्लान में कोई वैधता नहीं है और न ही इसमें कॉलिंग है। यह एक ऐड ऑन पैक है। ऐड ऑन पैक पहले से ही फोन में चल रहे वैधता वाले किसी प्लान के साथ काम करते हैं। इनकी वैधता भी उतनी ही होती ही जितनी कि पहले से चल रहे प्लान की होती है।
JIO के 19 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड का 0.15GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। जियो के 21 रुपए के ऐड ऑन पैक में 1GB हाई स्पीड का डेटा दिया जा रहा है। वहीं जियो के 49 रुपए के पैक में 28 दिन की वैधता के साथ हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान सिर्फ जियो के जियो फीचर फोन के लिए ही है। जियो के 51 रुपए के ऐड ऑन पैक में 3GB हाई स्पीड का डेटा दिया जा रहा है।
जियो के 52 रुपए के प्लान में यूजर को 7 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। अनलिमिटेड डेटा एक शर्त के साथ दिया जा रहा है। इसमें रोजाना हाई स्पीड का 0.15GB डेटा मिलेगा। डेली की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। वहीं 98 रुपए के प्लान में 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। इसमें हाई स्पीड का 2GB डेटा मिलेगा। जियो के 101 रुपए के प्लान की बात करें तो एक ऐड ऑन पैक है। इसमें यूजर को 6GB हाई स्पीड का डेटा दिया जा रहा है।