Friday, November 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

10 हजार में मिल रहा है 15 हजार वाला यह स्मार्टफोन, जानिए कैसे…

SI News Today

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट amazon.com पर मोटोरोला का स्मार्टफोन खरीदने वालों को खास ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यह सेल आज (9 अप्रैल) से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगी। आपको बता दें कि 3 अप्रैल 2018 को मोबाइल फोन की पहली कॉल हुए 45 साल हो गए थे। ये पहली कॉल मोटोरोला के फोन से लगाई गई थी। इसी को देखते हुए मोटोरोला के इस डिवाइस पर पूरे 5,000 रुपए की छूट दी जा रही है।

सेल की बात करें तो सेल में से मोटोरोला के डुअल रियर कैमरे वाले Moto G5s Plus को खरीदने पर 2,600 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे अब 14,399 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सेल में से Moto G5 को 8,420 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Moto G5s पर 5,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इसे केवल 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 14,999 रुपए है। इसके अलावा Moto G5 Plus के 3GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को केवल 9,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Moto G5s फीचर्स: इसके फीचर्स की बात करें तो Moto G5S में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 ऑक्टा कोर एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटनरल मैमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Moto G5S में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, PDAF और LED फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसके साथ 15 वॉट का चार्जर दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply