स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Jivi ने रिलायंस जियो के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत जिवि के स्मार्टफोन्स पर रिलायंस जियो ऑफर दे रही है। अब जिवि का स्मार्टफोन खरीदने पर जियो फुटबॉल ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत जियो का स्मार्टफोन केवल 699 रुपए में पड़ेगा। इस स्मार्टफोन पर जियो 2,200 रुपए का कैशबैक दे रही है। वैसे इस स्मार्टफोन की कीमत 2899 रुपए है, लेकिन 2,200 रुपए का कैशबैक मिलने के बाद इसकी कीमत केवल 699 रुपए रह जाएगी। कैशबैक यूजर को रिचार्ज वाउचर के रूप में दिया जा रहा है। Jivi Energy E3 में रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करने पर 50-50 रुपए के 44 वाउचर दिए जाएंगे। इन वाउचर का इस्तेमाल अगले 198 या 299 रुपए के रिचार्ज पर किया जा सकता है। एक बार में केवल एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के साथ स्क्रीन प्रॉटेक्टर और कवर फ्री दिए जा रहे हैं।
फीचर्स Jivi Energy E3: इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512 MB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 4GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिगं के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिवटि की बात करें तो यह 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है।
इन पर भी है ऑफर: इसके अलावा Jivi Prime P444 पर भी यही ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 1GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8GB की है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। Jivi PP300 पर भी जियो फुटबॉल ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें भी 1GB की रैम के साथ 8GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है।