WhatsApp messages can also be sent without saving the number! Know how
स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के बीच बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो व्हाट्सएप (WhatsApp) यूज नहीं कर रहे. लेकिन इस सबके बीच आप सबसे ज्यादा इरिटेट तब होते हैं जब आपको किसी नंबर पर मैसेज भेजने से पहले इसे अपनी फोन मेमोरी में सेव करना पड़ता है. कई बार आप कुछ नंबर को फोन मेमोरी में सेव नहीं करना चाहते लेकिन WhatsApp मैसेज भेजने के कारण आपको इसे सेव भी करना पड़ता है. ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार आप कुछ मैसेज के लिए हर नंबर को अपने एड्रेस बुक का हिस्सा बनाएं.
ऐसी स्थिति से बचने के लिए प्ले स्टोर पर कई थर्ड पार्टी ऐप दिए गए हैं. इन ऐप की मदद से आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. इन ऐप के जरिए आप मोबाइल नंबर को बिना स्टोर किए हुए ही व्हाट्सएप मैसेज आसानी से भेज सकते हैं. इसके जरिए मैसेज भेजने के लिए आपको अपनी एड्रेस बुक में नंबर भी नहीं जोड़ना पड़ेगा. इतना ही नहीं ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन पर किसी ऐप को भी डाउनलोड नहीं करना होगा. इससे आप एंड्रायड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम से व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं. आइए जानें कैसे…
मोबाइल नंबर सेव किए बिना ऐसे भेजे WhatsApp मैसेज
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कोई भी ब्राउजर खोल लें.
– इसके बाद ब्राउजर की सर्च बार में जाकर https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXXX लिंक टाइप करें. यहां पर आपको जिस देश के नंबर पर मैसेज भेजना है उसका कंट्री कोड, अब संबंधित 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर दर्ज करना है. उदाहरण के लिए जैसे आपको भारत के लिए ही मैसेज भेजना है तो X की जगह पहले 91 उसके बाद 10 डिजिट का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 91 से पहले + का साइन नहीं लगाना है. यानी ब्राउजर में https://api.whatsapp.com/send?phone=91 के साथ मोबाइल नंबर टाइप करें.
– यहां नंबर एंटर करने के बाद फोन पर इंटर टैब प्रेस कर दें.
– ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा. यहां आपसे उस नंबर पर मैसेज भेजने के बारे में पूछा जाएगा. यहां पर आपको ‘send message’ पर टैप करना होगा.
– ऐसा करने के बाद आप व्हाट्सएप चैट के पेज पर चले जाएंगे और चैट विंडो खुल जाएगी. अब आप संबंधित मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने के साथ ही पिक्चर या डॉक्यूमेंट भी भेज सकते हैं.