Friday, September 20, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

इन स्‍मार्ट फोन पर नहीं चलेगा व्‍हाट्सऐप! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today
Whatsapp will not work on these smart phones! Know report ..

व्‍हाट्स ऐप ने इंस्‍टेट मैसेजिंग ऐप में कुछ बदलाव किए हैं. इससे अपडेट होने के बाद यह ऐप्‍लीकेशन कुछ फोन पर काम करना बंद कर देगी. व्‍हाट्सऐप ने उन स्‍मार्टफोन की सूची जारी की है. हालांकि ऐसी खबरें हैं कि कुछ फोन पर व्‍हाट्सऐप ने काम करना पहले ही बंद कर दिया है. व्‍हाट्सऐप ने कहा कि ऐप्‍लीकेशन अपडेट होने के बाद अब यह सभी स्‍मार्ट फोन पर नहीं चल पाएगा. इससे कुछ फीचर अचानक ही रुक जाएंगे यानि काम करना बंद कर देंगे. व्‍हाट्स ऐप की पेरंट कंपनी फेसबुक ने कहा कि जो भी बदलाव हुए हैं वह पुराने ऑपरेटिंग सिस्‍टम के कंपेटिबल नहीं हैं.

व्‍हाट्स ऐप इन स्‍मार्ट फोन पर नहीं चलेगा
व्‍हाट्स ऐप ने कुछ स्‍मार्ट फोन की कैटगरी जारी की है जिसके ओएस पर यह नहीं चलेगा.
-2.3.3 से पुरने वर्जन के एंड्रायॅड फोन
-8.0 और उससे पुराने विंडोज फोन
-आईफोन 3जीएस/आईओएस 6
-नोकिया सिम्बियन एस60
-ब्‍लैकबेरी ओएस और ब्‍लैकबेरी 10

इन ओएस पर अब नया अकाउंट भी नहीं बनेगा
फेसबुक ने कहा कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर अब व्‍हाट्सऐप का नया अकाउंट भी नहीं बनेगा. हालांकि नोकिया एस40 पर 31 दिसंबर 2018 तक ऐप्‍लीकेशन चलती रहेगी. वहीं एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और अन्‍य पर एक फरवरी 2020 तक चलेगी जबकि आईओएस 7 और अन्‍य पर भी एक फरवरी 2020 तक चलता रहेगा. अगर इस समय फोन पर पुराना ओएस चल रहा है तो व्‍हाट्स ऐप ने इसे अपडेट करने का सुझाव दिया है. मसलन एंड्रॉयड ओएस 4.0+, आईफोन पर आईओएस 8+ और विंडोज फोन पर 8.1+ का अपडेट वर्जन चलेगा. यह ध्‍यान रखना होगा कि व्‍हाट्सऐप सिर्फ एक फोन पर एक ही नंबर पर चलेगा. इस समय चैट हिस्‍ट्री को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. हालांकि इसे ईमेल के जरिए शेयर किया जा सकता है.

SI News Today

Leave a Reply