Will live up to 4,900 rupees on the new smartphone of oppo ...
जियो ओप्पो स्मार्टफोन खरीदने वाले नए ग्राहकों के लिए एक नया मॉनसून ऑफर लेकर आया है. अगर आप ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इसके तहत आपको 4,900 रुपए तक का लाभ मिल सकता है. यह अलग बात है कि इस ऑफर को रिडीम करने में आपको लंबा वक्त लग जाएगा और आप किस्तों में ही इसका फायदा उठा पाएंगे. अच्छी बात यह है कि इस ऑफर का फायदा जियो के नए यूजर्स के साथ ही साथ पुराने यूजर्स भी उठा सकेंगे. खासकर वो लोग जो 198 और 299 का प्लान रिचार्ज करवाते हैं. इस ऑफर की तय सीमा 28 जून, 2018 से 25 सितम्बर, 2018 तक है. ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 50-50 के 36 कैशबैक कूपन मिलेंगे. वो भी तुरंत. यानी की आपके पास 1800 रुपए आ गए. अब आप सितम्बर,2021 तक कभी भी इन रिचार्ज कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसमें एक समस्या है. अगर आप 299 का पैक सब्सक्राइब करते हैं और हर बार इतने ही रुपए का रिचार्ज कराते हैं, तभी आपको 1800 रुपए मिलेंगे. अगर आप 198 रुपए का प्लान लेते हैं तो आपको केवल 600 रुपए ही बतौर मनी क्रेडिट मिलेंगे.
इसके अलावा 1800 रुपए आपको और मिलेंगे लेकिन इसके लिए इंतजार थोड़ा लंबा करना पड़ेगा. जब आप 13वीं, 26वीं और 39वीं बार अपना फोन रिचार्ज कराएंगे तो ठीक उसी के बाद आपके जियो मनी क्रेडिट में 600 रुपए (तीन बार) आते जाएंगे. अब 4,900 में से 3600 रुपए तो हो गए. बचे 1300 रुपए. अब आपको इन 1300 रुपए का डिस्काउंट कूपन मिलेगा. वो भी मेक माय ट्रिप का. अगर आप मेक माय ट्रिप से बुकिंग कराते हैं तो होटल और फ्लाइट के कुल खर्च में से 1300 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा. यह छूट लेने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2018 है. मेक माय ट्रिप के कूपन पहले रिचार्ज के बाद ही मिल सकते हैं. एक और जरूरी बात यह कि यह ऑफर ओप्पो के रियलमी1 को छोड़कर सभी 4G फोन पर उपलब्ध है.