Friday, November 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

वेलेन्टाइन डे पर भारत में Xiaomi कर सकती है TV लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर्स…

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी भारत में अपना विस्तार करने की तैयारी कर रही है। वेलेन्टाइन डे पर कंपनी अपना स्मार्टफोन Redmi 5 लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी अपने टीवी भी भारत में लॉन्च कर सकती है। श्यामोई ने अपनी 4A टीवी सीरीज को जनवरी 2017 में सीईएस (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) में पेश किया था। इसके बाद मार्च 2017 में श्यामोई Mi TV 4A सीरीज के तहत 3 टीवी लॉन्च किए गए थे। इसमें एक टीवी 49 इंच का, एक 55 इंच का और एक 65 इंच का था। इसके बाद जुलाई 2017 में कंपनी ने अपना सबसे छोटा 32 इंच का टीवी लॉन्च किया था। जनवरी 2018 से श्यामोई ने चीन में अपने 50 इंच के टीवी की सेल शुरू की है। आपको बता दें कि श्यामोई अपने टीवी अभी केवल चीन में ही सेल करती है।

Xiaomi Mi TV 4A (50 इंच): यह एलईडी टीवी 50 इंच का है। श्यामोई टीवी की 4A सीरीज में कई टीवी हैं। इनमें सबसे नए 50 इंच के Mi TV 4A में 4K अल्ट्रा एचडी (3840 x 2160) रेजोल्यूशन वाली डिसप्ले दी गई है। 60HZ रिफ्रेश रेट HDR10+ एचएलजी सपोर्ट है। Mi TV 4A सीरीज में फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है। इसमें 10 स्पीकर्स का इंटिग्रेटेड Mi TV Bar दिया गया है। इसके अलावा, इसमें बेहतर सांउड के लिए 2 वायरलेस रियर सैटेलाइट स्पीकर और एक सबवूफर भी दिया गया है। यह मॉडल डॉल्बी एटम्स ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ 2 फायरिंग स्पीकर्स को सपोर्ट करता है। इससे 3D साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है। नए श्यामोई TV को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित रिकम्नडेशन UI पैचवॉल दिया गया है। इसकी कीमत 2,399 यूआन यानी करीब 23,800 रुपए है।

टीवी को दमदार बनाने के लिए Mi TV 4A 50 इंच में 64 बिट एमलॉजिक L962 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसकी प्रॉसेसिंग को मजबूत बनाने के लिए इसमें 2GB की रैम दी गई है। इसके अलावा, इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11ac (2.4/5 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-बैंड वाई-फाई), ब्लूटुथ 4.2, डॉल्बी और डीटीएस ऑडियो दिया गया है। Mi TV 4A ब्लू लाइट-रिड्यूसिंग मोड दिया गया है। इस मोड में टीवी देखने पर आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा।

SI News Today

Leave a Reply